Corona Lockdown:देश में 24 घंटों में 678 लोग कोरोना से संक्रमित,पिछले एक दिन मे 33 की मौत- स्वास्थ्य मंत्रालय

Shri Mi
3 Min Read

नईदिल्लीकोरोनावायरस (Corona Virus)  ने पूरी दुनिया में अपनी धमक फैला रखी है. भारत में भी कोरोनावायरस (Corona Virus)  के 6412 से ज्यादा मामले आ चुके हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड -19 (COVID-19) नामक महामारी से लड़ने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और दवाओं की खरीद तथा निगरानी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की मदद के लिए 15,000 करोड़ रुपये के ‘कोविड-19 (Covid-19) आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ को मंजूरी दी है. वहीं इस लॉकडाउन के बीच ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है और 17 जून तक अपने राज्यों के सभी स्कूलों को बंद रखने का आह्वान किया है.सीजीवालडॉटकॉम व्हाट्सएप के (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और पाये देश-प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अभी तक 503 लोग ठीक हो चुके हैं, कल से आज तक 678 नए मामले सामने आए हैं, देशभर में कुल मामले 6412 हो चुके हैं। अभी तक 199 मौत हुई हैं जिसमें से 33 मौत पिछले एक दिन में हुई हैं।उन्होने बताया कि कल, हमने 16,002 टेस्ट किए जिनमें से केवल 0.2% मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकार कोरोना वायर से निपटने के लिए हर तरह की चुनौती के लिए तैयार है।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय ने आज राज्य सरकारों को पत्र लिखते हुए कहा कि लॉकडाउन का इंफोर्समेंट सूचारू रूप से करें विशेषकर आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए करें। ICMR की रिसर्च में कहा गया है कि, लॉक डाउन नहीं किया गया होता तो, 15 अप्रैल तक देश में आठ लाख 20 हजार कोरोना संक्रमित होते, अभी 6412 मामले हैं, 80% मामले 78 जिलों में सीमित हैं. कोरोना को रोकने की कोशिशें अब पहले से भी तेज कर दीं गईँ है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close