देश में फिर बढ़ते कोरोना मामले,प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई बैठक

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ये बैठक बुधवार दोपहर 12:30 बजे होगी. महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का ग्राफ देखते हुए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए सभी राज्यों को पहले ही एडवाइजरी भेजी जा चुकी है. फरवरी के मध्य से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का रुख देखा गया था, जो लगातार जारी है. ऐसे में केंद्र सरकार को लग रहा है कि अभी सतर्कता नहीं बरती गई तो कोरोना फिर भयावह रूप ग्रहण कर सकता है. पिछले साल सितंबर-अक्टूबर के दौरान कोरोना का कहर दिखा था, जब रोजाना मामलों की तादाद एक लाख के करीब तक पहुंच गई थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. देश में नए COVID-19 मामलों में 3.8 फीसदी वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,291 नए दर्ज किए गए हैं. इससे देश में कुल मामलों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई है. बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 118 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है. कुल 1,58,725 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. रविवार को 25,320 नए मामले सामने आए थे. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close