23 Feb 2021
छत्तीसगढ़ में भी थर्मल स्क्रीनिंग,मुख्यमंत्री ने इन इन जगहों पर स्क्रीनिंग के दिये है निर्देश
रायपुर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए राजधानी रायपुर के विंमानतल और महाराष्ट्र सीमा में कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।श्री बघेल ने कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने हेतु पूर्व में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।श्री बघेल ने महाराष्ट्र के कुछ शहरों में लाकडाउन लगने एवं वहां कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्देश दिए है।