आठ दिन में ही दोगुना हो गया पॉजिटिविटी रेट, एक्टिव मरीज भी 600 के पार

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले तीन दिन से रोजाना 90 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. संक्रमितों की तुलना में रिकवर होने वालों की संख्या भी घट रही है. ऐसे में एक्टिव मरीजों (Active cases) का आंकड़ा भी 600 के पार पहुंच गया है. बढ़ते मामलों के बीच पॉजिटिविटी रेट (Corona positivity rate)  में भी इजाफा हो रहा है. यह आठ दिन में ही दोगुना हो गया है. ऐसे में  दिल्ली में तीसरी लहर (Third wave) की आशंका भी तेज हो गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 14 दिसंबर तक दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.09 फीसदी था. जो अब बढ़कर 0.20 प्रतिशत हो गया है. पिछले महीने तक रोजाना औसतन (Average daily cases) 25 से 30 संक्रमित मिल रहे थे. अब यह संख्या 100 के पार पहुंच गई है. पिछले आठ दिनों में ही 217 एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं. 14 दिसंबर एक्टिव मामलों की संख्या 407 थी. जो अब बढ़कर 607 हो गई है. इससे अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. जहां पिछले महीने तक अस्पतालों में सिर्फ 130 मरीज थे. अब यह आंकड़ा बढ़कर 210 हो गया है. हालांकि कोविड केयर केंद्रों अभी भी खाली हैं. इनमें एक भी संक्रमित एडमिट नहीं है. बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन  भी बनाए जा रहे हैं. राजधानी में अब कुल 184 रोड जोन हैं. पिछले एक सप्ताह में ही 40 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

मौत के मामलों में नहीं हो रहा इजाफा

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच एक राहत की बात यह है कि  कोरोना का डेथ रेट (Death rate) पिछले काफी समय से स्थिर है. नए मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे है, लेकिन संंक्रमण से मौतों में इजाफा नहीं हो रहा है. पिछले 10 दिन में दो संक्रमितों ने जान गंवाई है. पिछले तीन महीने से डेथ रेट 1.74 प्रतिशत बना हुआ है.

जनवरी के अंत में तीसरी लहर की आशंका

एम्स (AIIMS) के क्रिटिकल केयर विभाग के डॉक्टर युद्धवीर सिंह का कहना है कि दिल्ली में लोग कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं. बाजारों में काफी भीड़ है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो जनवरी के अंत में दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि इसके संक्रमितों में हल्के लक्षण ही मिल रहे हैं, लेकिन यह तेजी से फैल रहा है. इसलिए अब जरूरी है कि लोग सतर्क हो जाएं और बिलकुल भी लापरवाही ना करें.

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

कुल मामले: 14,42,515

रिकवर हुए: 14,16,789

मौतें:25,102

एक्टिव मरीज: 624

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close