राजधानी में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, पॉजिटिविटी रेट करीब 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बड़ी उछाल आयी है. पॉजिटिव रेट बीते करीब 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. रविवार को कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई है. इससे पहले 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी. नए कोरोना मामले रविवार को लगातार तीसरे दिन डेढ़ हजार से ज्यादा हैं.बीते 24 घंटे के दौरान हुए 18,183 टेस्ट में 1530 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर साढ़े 5 हजार को पार कर गई है. दिल्ली में अभी 5542 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र में भी कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को मुंबई में 2,087 सहित राज्य में 4,004 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं कोरोना से एक शख्स की मौत भी हुई है. वहीं एक दिन पहले शनिवार को प्रदेश में 3883 मामले दर्ज किए गए थे और दो लोगों की कोविड से मौत हुई थी.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को 3,085 मरीजों को छुट्टी देने के बाद महाराष्ट्र में अब 23,746 सक्रिय मामले रह गए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 77,64,117 हो गई है. रविवार को कुल 41,823 जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 8,16 03,506 हो गई है. राज्य में ठीक होने की दर अब 97.84 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है.

राज्य में एकमात्र कोविड से मौत मुंबई से हुई, जहां 2,087 नए मामले सामने आए. मुंबई में कुल मामलों की संख्या 10,93,722 और COVID-19 से मरने वालों की संख्या 19,583 हो गई है. मुंबई डिवीजन ने 3,358 नए मामले जोड़े, जिससे टैली 22,84,103 हो गई. मुंबई डिवीजन में COVID-19 की मौत का आंकड़ा 39,858 है. नासिक संभाग में 60, पुणे संभाग में 408, कोल्हापुर संभाग में 43, औरंगाबाद संभाग में 11, लातूर संभाग में 13, अकोला संभाग में 24 और नागपुर संभाग में 87 मामले पाए गए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close