सूरजपुर-73 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि,47 हुए डिस्चार्ज,कुल एक्टिव केस 579

Chief Editor
2 Min Read

सूरजपुर।जिला कोरोना महामारी से जूझ रहा है। शहरी इलाकों की स्थिति नियंत्रण में तो दिखाई देती है परंतु ग्रामीण क्षेत्रो में महामारी की समस्या पीछा नही छोड़ रही है। बुधवार को जिले में 73 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीते हर की तरह इस बार भी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मामले आए हैं। आज जिले के शहरी क्षेत्रों में 14 मरीज पाये गए जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 59 मरीज पाये गये है। जिले में आज सबसे कम उम्र का 8 वर्ष और सबसे अधिक 76 वर्ष का बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाये गए है। बिश्रामपुर से कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के डॉक्टर की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। जिले के शहरी कालरी क्षेत्रों में आज बिश्रामपुर SECL कालरी के आवासीय कालोनियो में 7 कोरोना संक्रमित पाये गए है। जबकि कुमदा कालरी क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर शहरी क्षेत्र से 4, बिश्रामपुर से 9, जरही से 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। वही ग्रामीण क्षेत्रो में बुधवार को सूरजपुर से 8 भैयाथान से 3, प्रतापपुर से 3, ओड़गी से 3 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाये गए है। सबसे खराब हालत में रामानुजनगर ब्लॉक है आज यहां
रामानुजनगर व नगर के चांदनी चौक क्षेत्र भुवनेश्वरपुर , कौशलपुर, पत्तरापाली, परशुरामपुर, द्वारकापुर सहित ब्लॉक के अन्य कई क्षेत्रों में 42 मरीज पाये गए है।

close