2 दिन नहीं होगा कोरोना टेस्ट..सैम्पल खराब होने का बढ़ा खतरा..चिकित्सकों ने बताया कारण..

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
         
बिलासपुर—सिम्स में आरटीपीसीआर कोरोना जांच का काम दो दिन यानि 4 और 5 नवंबर को बंद रहेगा। माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने डीन डॉक्टर केके सहारे को पत्र लिखकर लैब को दो दिन के लिए बंद रखने की अनुमति मांगा है।
 
            माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने पत्र में लिखा है कि लैब में रखरखाव का कार्य पिछले 3 माह से नहीं हुआ है। प्रदूषण के कारण सैंपलों के खराब होने का खतरा बना रहता है। सैंपलों की सुरक्षा और संक्रमण की रोकथाम के लिए लैब के भीतरी भागों की साफ-सफाई जरूरी है।इसलिए 3 नवंबर दोपहर 1 बजे के बाद से सैंपल कलेक्शन और सैंपलाें की रिसीविंग नहीं की जाएगी।
 
                6 नवंबर को सुबह 8 बजे से फिर से सैंपल कलेक्शन और रिसीविंग का काम शुरू हो जाएगा। इस बीच सीएमएचओ और अन्य जिलों से जांच के लिए आने वाले सैंपलों को सिम्स में रिसीव नहीं किया जाएगा। लेकिन इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी।
close