Lockdown: CM नीतीश ने 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया,सिर्फ जरूरी सेवाएं चलती रहेंगी

Shri Mi
1 Min Read

पटना।सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र 15 (Bihar Lockdown till 15 May) मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी. सीएम नीतीश ने ट्वीट किया- सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम नीतीश ने ये फैसला बिहार सरकार के बड़े अधिकारियों और आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद लिया है. इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार से सवाल किया था कि आखिर वह कब से लॉकडाउन लागू करने पर विचार कर रही है. कोर्ट ने स्पष्ट पूछा था कि सरकार 4 मई यानी आज बताए कि राज्य में लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया जा रहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close