कोरोनाःसेन्ट फ्रांसिस स्कूल का तुगलकी फरमान ..खतरे में बच्चों की जिन्दगी..अभिभावकों के उड़े होश..डीईओ ने कहा…स्कूल को देना होगा जवाब

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—कोरोनी का रफ्तार अभी थमा नही है। प्रकोप को देखते हुए शिक्षण संस्थानोंं को बन्द रखने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके शासन के निर्देशों का स्कूल प्रबंधन धज्जियां उ़ड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सेन्ट फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन ने शासन के आदेश के खिलाफ जाते हुए फिजीकल एजुकेशन क्लास लगाने का फरमान जारी किया है। फरमान को लेकर अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता है। हम पता लगाएंगे की किस आदेश के तहत सेन्ट फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल बुलाने का फरमान जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

           जानकारी हो कि जिला और प्रदेश प्रशासन ने कोरोना प्रकोप के मद्देनजर स्कूलों को बन्द रखने का आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं सभी कक्षाओं की परीक्षा भी निरस्त कर दिया गया है। बावजूद इसके घुरू स्थित सेन्ट फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन ने ने तुगलकी फरमान जारी कर अभिभावकों को परेशान करने के साथ बच्चों की जिन्दगी को खतरे में डाल दिया है।

                 दरअसल सेन्ट फ्रांसिस स्कूल प्रबंधन ने एक आदेश जारी कर…1 से  3 जून तक कक्षा 12 वीं का फिजिकल एजुकेशन क्लास लगाए जाने की एलान किया है। जाहिर सी बात है कि फिजिकल एजुकेशन में खेल खूद होगा।  इससे बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ेगा।

                    कुछ अभिभावकों ने बताया कि शासन  ने स्पष्ट आदेश जारी कर बच्चों को स्कूल बुलाने पर प्रतिबन्ध लगाया है। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने एक जून से तीन जून तक कक्षा 12 वीं का एजुकेशन क्लास लगाए जाने का फरमान जारी किया है।  ऐसा किया जाना शासन के आदेश का उल्लंघन है। बच्चों को खतरे में डालना है।

                           मामले में सीजी वाल ने स्कूल प्रबंधन सम्पर्क करने का प्रयास किया। लेकिन कई बार फोन लगाए जाने के बाद भी सम्पर्क नहीं हो सका।

 जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा..पता लगाएंगे

               जिला शिक्षा अधिकारी दशरथी ने बताया सेन्ट फ्रांसिस के आदेश की जानकारी उन्हें मिली है। करीब चार पांच के बीच स्कूल का एक पत्र भी मिला है। नियमानुसार स्कूल की गतिविधियों का संचालन शासन प्रशासन के नए आदेश के बाद ही शुरू होगा। हमारे पास जिला या राज्य प्रशासन से स्कूल संचालन को लेकर ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। ना ही जिला शिक्षा विभाग ने ही क्लास लगाए जाने को लेकर कोई आदेश ही जारी नहीं किया । एसडीएम कार्यालय से भी स्कूल या क्लास शुरू करने को लेकर आदेश जारी नहीं किया गया है।

                   डीईओ ने बताया कि सोमवार को स्कूल प्रबंधन से बात करेंगे। पता लगाएंगे किसके आदेश पर क्लास लगाने का आदेश दिया गया है। यदि उनके पास प्रशासन का आदेश होगा तो दिखाएंगे। अन्यथा प्रबंधन के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।

 क्लास के बच्चे हुए संक्रमित

                 बताते चलें कि एक महीने पहले सेन्ट फ्रांसिस स्कूल के सात बच्चे और शिक्षक कोरोना पॉजेटिव पाए गए थे। इसके बाद तात्कालीन  जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार भार्गव ने सेंट फ्रांसिस स्कूल को दो सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया। दरअसल स्कूल में एक छात्र कोरोना पॉजेटिव पाया गया था। फिर कई छात्र प्राथमिक कांटेक्ट में आये। 20 बच्चों और स्कूल के शिक्षकों का कोरोना जांच कराय गया।  जांच में 7 छात्र व शिक्षक की रिपोर्ट पॉजेटिव पाए गए थे। 

शासन का आदेश के बाद होगी गतिविधियां

                मामले में एसडीएम देवेन्द्र पटेल ने बताया कि स्पष्ट आदेश है कि शासन के नए आदेश के बाद ही स्कूल में बच्चों की उपस्थिति होगी। यदि उनके पास कोई आदेश होगा तो जिला शिक्षाअधिकारी जानकारी देंगे। फिलहाल जिला प्रशासन से किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गया है।

close