CORONA UPDATE: राहत की खबर-छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अब तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं,4 हजार से अधिक सैंपल की जांच

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, धमतरी,बलौदा बाजार भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया,सूरजपुर बलरामपुर, जशपुर,जगदलपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा,सुकमा,कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर (कुल 23) यह छत्तीसगढ़ के ऐसे जिले हैं जहां कोरोना के एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोनावायरस के कुल 4377 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है।अभी तक के 3969 परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 377 की जांच जारी है। एम्स रायपुर में कोरोना से पीड़ित 21 मरीज उपचाररत है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

कटघोरा के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने और व्यवस्था संबंधी मार्गदर्शन के लिए विशेष सचिव स्वास्थ्य के नेतृत्व में एक दल रवाना हुआ है। 76548 यात्री/ व्यक्ति क्वारेंटिं में है।पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।साथ ही जिला स्तर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर दूरभाष के माध्यम से अन्य राज्यों से लौट कर आए होम क्वारेंटिंन में रखे गए व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी नियमित रूप से लिए जाने हेतु निर्देश सभी जिलों को दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 10 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। और वही टोटल एक्टिव केस की संख्या 21 है और अब तक 31 व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close