फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण! शनिवार के मुकाबले 44 की बढ़त के साथ 484 नए मामले

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 484 केस सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण (Corona Infection) दर बढ़कर 0.95 फीसदी हो गई है. 26 फरवरी को कोरोना (Corona Case) के 440 न‌ए मामले आए थे और 2 मरीजों की मौत हुई थी. शनिवार को कोरोना संक्रमण दर 0.83 फीसदी थी. आज संक्रमण के मामलों में शनिवार के मुकाबले इजाफा हुआ है. आज 44 केस ज्यादा दर्ज किए गए हैं. वहीं मौतों में भी एक की बढ़ोतरी हुई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में कोरोना के मामले पहले की अपेक्षा कामी कम हो गए हैं. लेकिन टेस्टिंग लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में 50759 लोगों के टेस्ट किए गए, जिसमें से 484 लोग संक्रमित पाए गए हैं. राहत भरी बात ये है कि चौबीस घंटों में 554 मरीज संक्रमणसे ठीक हुए है. इससे साफ पता चलता है कि नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की तादात ज्यादा है. आज 484 मरीज संक्रमित हुए तो वहीं 554 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं.

कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा

हालांकि शनिवार के मुकाबले आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ा इजाफा जरूर हुआ है. दिल्ली में कोरोना के कुल 2086 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1479 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. कोरोना के अस्पतालों में 120 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 44 मरीज ICU और 51 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं 12 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर चल रहा है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अभी तक कुल 26122 लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1859634 है.

0.95 फीसदी पहुंची कोरोना संक्रमण दर

दिल्ली में अब तक कुल 1831426 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह जंग जीत चुके हैं. राजधानी में कोरोना की कुल संक्रमण दर 5.12 फीसदी और कुल मृत्यु दर 1.41 फीसदी है. पिछले काफी दिनों में कम हुए कोरोना के मामलों के बीत दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी कमी आई है. कंटेनमेंट जोन 5049 से घटकर 4777 हो गए हैं. दिल्ली में 26 फरवरी को कोरोना के 440 नए मामले दर्ज किए गए थे, जब कि 27 फरवरी को 484 केस सामने आए हैं. राजधानी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण दर 0.81 फीसदी थी, जब कि शनिवार को 0.83 फीसदी दर्ज की गई थी. आज इसमें इजाफा हुआ है. रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 0.95 फीसदी हो गई है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close