कोरोना मामलों में वृद्धि,41 हजार से अधिक केस

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्ली।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस बीच सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
देश में बुधवार को 44 लाख 19 हजार 627 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 52 करोड़ 36 लाख 71 हजार 019 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,195 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 77 हजार 706 हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस दौरान 39 हजार 69 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 60 हजार 050 हो गयी है। सक्रिय मामले 1636 घटकर तीन लाख 87 हजार 987 रह गये हैं। इसी अवधि में 490 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 29 हजार 669 हो गया है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.21 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.45 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1547 घटकर 68018 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6944 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6166620 हो गयी है, जबकि 163 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 134364 हो गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close