Corona Update-राजधानी में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

Shri Mi
2 Min Read

Corona Update-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। संक्रमण की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26.75 की दर से 1603 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ भी सकते हैं। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

देश में इस समय 65286 एक्टिव केस
Corona Update-वहीं अगर देश में कुल एक्टिव मामलों की बात करें तो इस समय देश में कुल 65286 एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही अभी तक कुल 531230 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक देश में 220,66,28,332 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। 

25 जनवरी को संक्रमण के कुल केस हो गए थे 4 करोड़ के पार
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close