राजधानी में रफ्तार पकड़ रहे कोरोना के मामले, 1 मरीज की मौत

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,797 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1 मरीज की जान गई है. 901 लोग संक्रमण से ठीक हुए है, राजधानी में कोरोना के 4,843 सक्रिय मामले हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण (Delhi Corona Update) लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को संक्रमण के1323 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की जान गई थी. वहीं आज नए संक्रमित मरीजों में 400 से ज्यादा का इजाफा हुआ है. वहीं संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही दिल्ली में एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हो रही है.सक्रिय मामलों की संख्या राजधानी में 4,843 पहुंच गई है. राहत भरी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 901 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में 21978 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिनमें 1797 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

4,843 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 3948 सक्रिय मरीज थे, जो कि आज बढ़कर 4,843 हो गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं 2850 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. राजधानी के अस्पतालों में 196 मरीज भर्ती हैं. गुरुवार को दिल्ली में 19776 टेस्ट किए गए थे, जिसमें 1323 संक्रमित मरीज पाए गए थे. वहीं 1016 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया था. आज 901 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. बुधवार को राजधानी में कोरोना संक्रमण के 1,375 केस दर्ज किए गए थे और एक भी मरीज की जान नहीं गई थी.

8 फीसदी के पार पहुंची कोरोना संक्रमण दर

अप्रैल के आखिरी हफ्ते से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में संक्रमण का खतरा गहराता जा रहा है. संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं एक्टिव मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.कोरोना संक्रमण दर 8 फीसदी के पार पहुंच गई है. भले ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या कम हो लेकिन लगातार हर दिन बढ़ रहा आंकड़ा डराने वाला है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों और बढ़ती संक्रमण दर की वजह से सरकार की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है. लोगों से लगातार मास्क पहनने और कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, जिससे बढ़ते संक्रमण पर लगाम कसी जा सके.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close