पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी,लेकिन…

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है हालांकि इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही जिससे सक्रिय मामलों के घटने का क्रम भी जारी है।इस बीच देश में गुरुवार को 64 लाख 40 हजार 451 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 89 करोड़ 02 लाख आठ हजार सात लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,727 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 26 हजार 607 हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी दौरान 28,246 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गयी है। सक्रिय मामले 1796 घटकर दो लाख 75 हजार 224 रह गये हैं। वहीं 277 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,339 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.86 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 966 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 143109 रह गयी है। वहीं 16758 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4512662 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 122 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25087 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 191 घटकर 40061 रह गये हैं जबकि 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139067 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6371728 हो गयी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close