‘दिसंबर 2021 तक सबको लग जाएगा कोरोना टीका’, केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Shri Mi
2 Min Read

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कोविड संकट और कोरोना टीकाकरण अभियान पर बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह देश की जनता का अपमान कर रहे हैं. इसके साथ-साथ प्रकाश जावड़ेकर ने एक बड़ा दावा और किया. उन्होंने कहा कि साल 2021 के दिसंबर तक भारत में टीकाकरण की कवायद पूरी हो जाएगी.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्षी पार्टियों और राहुल गांधी पर निशाना साधा. वह बोले, ‘प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ मिलकर कोविड का सामना कर रहे हैं ऐसे समय में राहुल गांधी सरकार द्वारा किये गए प्रयासों के लिए, नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और देश की जनता का अपमान है. ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हम नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना टीकाकरण पर बात करते हुए कहा, ‘दिसंबर तक भारत में टीकाकरण की कवायद पूरी हो जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने तब तक 216 करोड़ खुराकों के उत्पादन का रोडमैप पेश कर दिया है.’ कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं. लेकिन इस बीच कई राज्यों में टीके की कमी की बात सामने आई है, सरकार का दावा है कि टीका बना रही कंपनियां अपने उत्पादन को बढ़ाने की हरसंभव कोशिशों में लगी हैं और इससे जल्द ही निजात पा ली जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने आगे बातचीत में कथित टूलकिट मामले का भी जिक्र किया. वह बोले कि राहुल गांधी की भाषा और कोविड-19 को लेकर डर पैदा करने के उनके प्रयास इस बात की पुष्टि करते हैं कि टूलकिट के पीछे कांग्रेस का हाथ था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close