कोरोना वैक्सीन फीडबैक कॉल के स्कैम से बचना है तो जरूर पढ़ें ये खबर!

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली- मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘लोगों के पास कोरोना वैक्सीन के फीडबैक के लिए “912250041117” नंबर से कॉल आ रहे हैं। कॉल उठाने पर फोन हैक हो सकता है।’ लेकिन, यह दावा कितना सही है या कितना गलत है, यह जानने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक विंग ने पड़ताल की।PIB की फैक्ट चेक विंग सरकार से जुड़ी ऐसी ही संदेहपूर्ण खबरों का फैक्ट चेक करती है। PIB की यह विंग सरकार से जुड़े तथ्यों, जानकारियों, दावों और अफवाहों की पड़ताल करती है। ऐसे में PIB Fact Check ने वैक्सीनेशन के फीडबैक के लिए “912250041117” नंबर से कॉल किए जाने वाले दावे का भी फैक्ट चेक किया और इस नंबर से आने वाली कॉल को फ्रॉड बताया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

PIB Fact Check ने ट्वीट किया, “स्कैम अलर्ट…कोरोना वैक्सीन के फीडबैक के लिए लोगों के पास “912250041117” नंबर से कॉल आ रहे हैं। एक WhatsApp फॉरवर्ड मैसेज में कहा जा रहा है कि कॉल उठाने पर फोन हैक हो सकता है। #PIBFactCheck…यह फ्रॉड कॉल है। वैक्सीन के फीडबैक के लिए सरकार द्वारा 1921 नंबर इस्तेमाल किया जा रहा है।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close