कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए न करें ये काम…सरकार ने चेताया- ऐसे धोखेबाजों से रहें सावधान

Shri Mi
6 Min Read

Corona Vaccine Registration Fraud News: देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच 1 मई से वैक्सिनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. हालांकि कुछ राज्यों को छोड़कर अधिकतर राज्यों में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध नहीं है. राज्य सरकारों की ओर से वैक्सीन की कमी का हवाला दिया गया है. बहरहाल, सरकार की ओर से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी बताया गया है. खासकर 18 से 44 वर्ष के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन नहीं दी जाएगी.

वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल (selfregistration.cowin.gov.in) पर किया जा सकता है. आरोग्य सेतु ऐप और उमंंग ऐप पर भी रजिस्‍ट्रेशन किया जा सकता है. सरकार की ओर से यही तीन तरीके बताए गए हैं. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मोबाइल ऐप का डाउनलोडिंग लिंक वायरल हो रहा है, जिसके जरिये वैक्सीन रजिस्ट्रेशन का दावा किया जा रहा है.

क्या है वायरल मैसेज में?

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में VaccinRegis नाम से एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस ऐप को डाउनलोड कर इसके ​जरिये कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. वायरल मैसेज में एक लिंक दिया गया है, जिसके जरिये ऐप डाउनलोड होने का दावा किया जा रहा है.

सरकार ने चेताया: रहें सावधान

इस वायरल मैसेज में सरकार की ओर से लोगों को सावधान किया गया है. सरकारी सूचना एजेंसी पीआईबी यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की एक फैक्ट चेक टीम है, जो वायरल हो रही अफवाहों का खंडन कर उसकी सच्चाई बताती है.

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लिंक के जरिये डाउनलोड होने वाले ऐप के जरिये वैक्सीन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. #PIBFactCheck ने कहा है कि यह लिंक फर्जी है. इस लिंक के जरिये रजिस्ट्रेशन की कोशिश न करें. धोखेबाजों से सावधान रहें.

वैक्सिनेशन का सही तरीका क्या है?

कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले की ही तरह किया जा सकता है. आप कोविन पोर्टल (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर या आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप के जरिये वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ये रहा पूरा प्रॉसेस:

? https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा.
? यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
? आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा. इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा.
? फिर सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है.
? फोटो पहचान पत्र सेलेक्‍ट करन का विकल्प आएगा.
? कोई एक विकल्प चुन कर अपना आईडी नंबर डालना है.
? फिर अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी.
? इसके बाद ‘Register’ पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन के बाद अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें

? रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपॉइंटमेंट को शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा.
? जहां नाम के बगल में दिए ‘Schedule’ बटन पर क्लिक करना होगा.
? इसके बाद अपने एरिया का पिन कोड डालें और Search पर क्लिक करें.
? इसके बाद आपके पास में मौजूद सेंटर दिख जाएगा.
? सेंटर, डेट और टाइम को सिलेक्ट कर के ‘Confirm’ पर क्लिक करें.
? इतना करते ही आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा.

ऐप पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

? Aarogya Setu ऐप में CoWIN टैब पर क्लिक करें.
? इसके बाद ‘Vaccination Registration’ को सेलेक्ट करें.
? अपना फोन नंबर एंटर करें. इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा उसे डाल कर वेरिफाई करें.
? अब ‘Register for Vaccination’ खुलेगा जहां आपको अपनी जानकारी डालनी है.
? यहां फोटो आईडी प्रूफ सेलेक्ट कर नाम, जेंडर, आदि डालकर ‘Register’ पर क्लिक करें.
? अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए ऊपर बताए गए तरीके से कर सकते हैं. उमंग ऐप पर भी ऐसी ही प्रक्रिया है.

रजिस्ट्रेशन के लिए ये डाक्यूमेंट्स हैं मान्य

? आधार कार्ड
? वोटर आईडी कार्ड
? मनरेगा जॉब कार्ड
? ड्राइविंग लाइसेंस
? पासपोर्ट
? पेंशन डॉक्यूमेंट
? स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
? पैन कार्ड
? बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक
? केंद्र/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र की लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए आईकार्ड

पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45+ हाई रिस्क जोन के लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी तो वहीं दूसरे चरण में 45+ सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान में जोड़ दिया गया. अब बचे थे, 45 से कम उम्र के लोग, तो उनमें से भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल कर लिया गया है.गौर करनेवाली वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि पहले और दूसरे चरण का वैक्सिनेशन केंद्र सरकार के जिम्मे था और इसमें राज्य सरकारें मदद कर रही थीं. लेकिन केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि तीसरे चरण में 18-44 वर्ष के लोगों के वैक्सिनेशन की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है. हालांकि केंद्र सरकार इसमें मदद करेगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close