Corona Vaccine Registration: 18+ के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां समझें आपको कैसे क्या करना है

Shri Mi
4 Min Read

Corona Vaccine Registration Process Starts: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से वैक्सीन लगाई जानी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार की इस नई पॉलिसी तैयार के मुताबिक, जिस्ट्रेशन मैनडेटरी यानी आवश्यक होगा. बिना रजिस्ट्रेशन के आपको वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. वैक्सिनेशन का यह तीसरा चरण होगा.देश में फिलहाल दो तरह की वैक्सीन लगाई जा रही है कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशिल्ड (Covishield). एक्सपर्ट बता चुके हैं कि जिस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई हो, नंबर आने पर दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगवानी होगी. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या होगी, क्या स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी होगा, पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे क्या… ऐसे कई सवाल आपके मन में चल रहे होंगे. हम यहां एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उन सवालों के जवाब दे रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्या आप सीधे अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं?

नहीं. 45 साल से कम उम्र है तो रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. आपके लिए स्पॉट रजिस्ट्रेशन यानी वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुंचकर पंजीकरण करवाने की सुविधा नहीं है. 45 से अधिक उम्रवालों के लिए यह सुविधा जारी रहेगी. लेकिन 45 से कम और 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है.

क्या केवल सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जाएगी?

18+ आयु समूह के लोगों को वैक्सीन लगवाना राज्य सरकारों के जिम्मे है. सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट वैक्सिनेशन सेंटर पर भी आप वैक्सीन लगवा सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी आपको कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु या उमंग ऐप के जरिये रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. वहीं पर आपको प्राइवेट और सरकारी दोनो तरह के वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का विकल्प मिलेगा. आप अपनी सुविधानुसार किसी एक सेंटर का चुनाव कर सकते हैं.

कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन?

कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले की ही तरह है. आपको कोविन पोर्टल (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर या आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप के जरिये वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ये रहा पूरा प्रॉसेस:

? https://selfregistration.cowin.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा.
? यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
? आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा. इसे 180 सेकेंड के अंदर डालना होगा.
? फिर सब्मिट करते ही नया पेज खुलेगा. यहां आपको अपनी डिटेल भरनी है.
? फोटो पहचान पत्र सेलेक्‍ट करन का विकल्प आएगा.
? कोई एक विकल्प चुन कर अपना आईडी नंबर डालना है.
? फिर अपना नाम, जेंडर और जन्मतिथि भरनी होगी.
? इसके बाद नजदीकी कोविड वैक्सिनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आएगा.
? सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधानुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते हैं.
? जब आपका नंबर आए तो जाकर वैक्सीन लगवा लें.

रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स जरूरी होंगे?

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पेंशन डॉक्यूमेंट
  • स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक
  • केंद्र/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र की लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए आईकार्ड
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close