शिक्षा विभाग में कोरोना का डर खत्म..?छत्तीसगढ़ के इस जिले में खुल रहे स्कूल

Chief Editor
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारडा)-शिक्षक विभाग में कोरोना से डर खतम हो गया तभी तो कोरोना काल में भी धडल्ले से गौरेला पेण्ड्रा जिले में संकूल संचालित हो रही है. जहां पर बच्चें और शिक्षक दोनों उपस्थित हो रहे है।पूरे प्रदेश में मार्च से स्कूल कोरोना के कारण बंद कर दिए गए है. केवल आनलाईन कक्षा संचालित हो रही है. इसी के माध्यम से बच्चें और शिक्षक पढ और पढा रहे है. लेकिन पूरे प्रदेश में गौरेला पेण्ड्रा एक ऐसा जिला है. जहां पर स्कूल खुल रही है बच्चें आ रहे है और शिक्षक भी उन्हें पढा रहे है. शायद यहां के अधिकारीयों को कोरोना का जरा भी भय नही है. तभी तो स्कूलों को खोलकर पढाने की गतिविधि चल रही है.जब कि हाल ही में हरियाणा में स्कूल खुलने पर वहां पर एक साथ 150 बच्चों को कोरोना संक्रमित हो गया था.CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद स्कूल को तत्काल बंद कर दिया गया था.वहीं प्रदेश में भी आगामी आदेश तक स्कूल बंद है. फिर भी गौरेला पेण्ड्रा में कोई सबक नही लिया गया है. स्कूल खोलकर पढा रहे है. शायद इन्हें किसी बडे हादसे का इंतजार है। गौरेला पेण्ड्रा के संचालित स्कूल प्राथमिक शाला धूमानार के शिक्षक आनंद लाल भानू ने बताया कि गावं के अंदर खुली जगह नही होने पर स्कूल प्रांगण में आए बच्चों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए बच्चों को मनोज राय जिला शिक्षा अधिकारी गौरेला पेण्ड्रा ने कहा कि स्कूल में कक्षा संचालित नही करना है परंतु बाहर में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए पढाई की जा सकती है।

READ MORE-SBI के तीन ATM से एक करोड़ रुपये गायब,प्रकरण दर्ज

Share This Article
close