CM की अपील,लापरवाही न बरते..त्यौहारों के दौरान हुए आवागमन से कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली/जयपुर।भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,853 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,43,55,536 पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी जो 260 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, 526 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,60,791 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 30वें दिन 20,000 से कम और लगातार 133वें दिन 50,000 से कम हैं।मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है और पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.24 प्रतिशत है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगो से मास्क पहनने की अपील की है।अपने Tweet मे उन्होने कहा कि यूरोप के देशों में फिलहाल कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज अधिकांश वो हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसलिए लापरवाही ना बरतें एवं वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीन ही कोरोना से जीत का रास्ता हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि त्यौहारों के दौरान हुए आवागमन से कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। इससे बचने के लिए हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग, हाथ धोना इत्यादि का सख्ती से पालन करना चाहिए जिससे त्यौहारों के बाद भी खुशियां और उल्लास बना रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close