Coronavirus Update: लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 422 नये मरीज आए सामने, 3 की मौत

Shri Mi
2 Min Read

Coronavirus Update:राजस्थान में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 422 मरीज सामने आए। जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2340 पहुंच गई। हालांकि रविवार को 137 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक्टिव मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को जयपुर में 104, जोधपुर में 65, भरतपुर में 52, नागौर में 43, उदयपुर में 32, बीकानेर में 29, सीकर में 25, झालावाड़ में 13, चित्तौड़गढ़ में 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज जयपुर में 1420, अलवर में 999, कोटा में 786, चित्तौड़गढ़ में 681, टोंक में 528, बीकानेर में 510, उदयपुर में 440 मरीज हैं।

कई जनप्रतिनिधि हो चुके संक्रमित

बता दे कि राजस्थान में 2 दिन पहले राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं राज्यपाल से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं।

नए वेरिएंट से सक्रंमित हो रहे लोग

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले नए वेरिएंट के हैं। जो काफी तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। इस संक्रमण की चपेट में आने वाले ज्यादातर मरीजों में केवल हल्के खांसी-बुखार, जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। राजस्थान में कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close