राजधानी में 27 नवंबर के बाद पहली बार 5000 से अधिक कोरोना केस

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार तेजी जारी है. मंगलवार को दिल्ली में 5 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए. 27 नवंबर के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में राजधानी में 5000 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं. इससे पहले, 27 नवंबर को 5482 मामले दर्ज हुए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 5100 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 17 और मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले  बढ़कर 6,85,062 हो गए हैं जबकि अब तक 11,113 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2340 मरीजों के ठीक होने के साथ कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 6,56,617 पर पहुंच गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक्टिव केस की बात करें तो नए मामले अधिक होने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने की वजह से इसमें वृद्धि हुई है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 17,332 पर पहुंच गए हैं अर्थात् 17,000 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है.कोरोना के मामलों में तेजी के साथ ही दिल्ली में आज कोरोना टेस्‍ट का रिकॉर्ड भी टूटा है. पहली बार एक लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,03,453 टेस्ट हुए जबकि अब तक कुल 1,50,75,212 नमूनों का परीक्षण किया गया है.

दिल्ली में संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 95.84 फीसदी पर है जबकि एक्टिव मरीज़ 2.52 प्रतिशत हैं. वहीं डेथ रेट 1.62 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के नीचे 4.93 फीसदी पर आ गई है.

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 5100
अब तक कुल मामले- 6,85,062

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 2340
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 6,56,617

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 17
अब तक हुई कुल मौत- 11,113

एक्टिव मामले- 17,332

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close