निगम उप-चुनावः विष्णु नगर में त्रिकोणी मुकाबला..किसी ने नहीं लिया नामांगन वापस..पढ़ें. कौन है तीसरा प्रत्याशी ..?

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय उप निर्वाचन 2022-23 को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन के बाद उप निर्वाचन अधिकारी जयश्री जैन ने प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया। इस दौरान रायपुर से पहुंचे आब्जर्वर कार्तिकेय गोयल और सहायक रिटर्निंग अधिकारी वैभव कुमार ने चुनाव संचालन कार्रवाई में शामिल अधिकारियो के साथ जरूरी बैठक कर चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत ने शिरकत किया।
           बिलासपुर निगम स्थित वार्ड क्रमांक 16 विष्णु नगर पार्षद उप-निर्वाचन की नामांकन तारीख समाप्त होने के बाद सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है। नामांकन फार्म वापस लिए जाने की अंतिम समय खत्म होने के बाद  मैदान में तीन प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नरे बताया कि अंतिम दिन किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया।
                   जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिता हिमांशु कश्यप पंजा चुनावन चिन्ह, भारतीय जनता पार्टी से श्रद्धा कमल जैन कमल चिन्ह और निर्दलीय प्रत्याशी शैल यादव दो पत्ती चिन्ह पर चुनाव मैदान में होंगी।
 मंथन सभागार में आब्जर्वर कार्तिकेय गोयल की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की बैठक हुई। बैठक में गोयल ने सभी प्रत्याशियों को आदर्श  आदर्श आचरण संहिता का पालन करने को कहा। व्यय लेखा से संबंधित सभी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। बैठक में चुनाव  प्रचार-प्रसार मानक दरों का निर्धारण राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों की सहमति से किया गया। मानक दरों की प्रति अभ्यर्थियों को उपलब्ध भी कराया गया। प्रेक्षक ने बताया कि  प्रचार-प्रसार की अनुमति  एसडीएम और तहसीलदार देंगे। मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध होगा। इस दौरान सभी प्रत्याशियों को व्यय लेखा 2 बार देना होगा। मतदान 9 जनवरी को संपन्न होगा।निर्वाचन परिणाम घोषणा के बाद एक महीने के अन्दर प्रत्याशियों को व्यय लेखा अनिवार्य रूप से देना होगा।
close