निगम MIC की पहली बार वर्चुअल बैठक..विकास कार्य में खर्च होंगे 100 करोड़..शासन को भेजा गया प्रस्ताव

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-निगम में शामिल नए क्षेत्रों के विकास के लिए एमआईसी ने 100 करोड़ का प्रस्ताव  पास कर दिया है। प्रस्ताव को अब अनुमति के लिए शासन को भेजा जाएगा। एमआईसी की प्रदेश में पहली वर्चुअल बैठक,जोन कमिश्नर और इंजीनियर बैठेंगे 11 से 2 बजे
 
बिलासपुर—-महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में पहली बार वर्चुअल मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। बिलासपुर नगर निगम सीमा में शामिल 1 नगर पालिका और 2 नगर पंचायत समेत 15 ग्राम पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए 100 करोड़ की योजना के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर शासन की मंजूरी के लिए भेजे जाने के प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक के पूर्व जोन कमिश्नर और इंजीनियरों को जोन कार्यालय में महापौर ने अधिकारियों के साथ बिन्दुओ की समीक्षा की। इस दौरान  जोन कमिश्नर और इंजीनियरों को 11 से 2 बजे  कार्यालय में बैठने के साथ तत्काल सभी जोन कार्यालय में एक सूचना पटल लगाने का निर्देश दिया गया।
  
                                    दोपहर 1 बजे वर्चुअल एमआईसी की बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। सबसे पहले प्रस्ताव क्रमांक 1 से 10 तक शासन से संचालित विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों के संबंध में चर्चा हुई। पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। आवासीय योजना आईएचएसडीपी के तहत बने मकानों के आवश्यक मरम्मत के लिए सिविल वर्क की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा सफाई के लिए नया ठेका नहीं हो पाने के कारण पुराने सफाई ठेकेदारों की कार्य अवधि बढ़ाने की एमआईसी ने निर्देश दिया। वार्ड क्रमांक 50-51 में विकास कार्यों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
 
                             इसके अलावा एमआईसी में बृहस्पति बाजार स्थित वर्किंग वुमन हॉस्टल के संचालन के लिए शबरी महिला वेल्फेयर सोसायटी का दर सबसे कम पर कार्यादेश देने को कहा गया। निगम में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी,टास्क  कर्मचारियों को  ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए कार्य अवधि को बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान की गई। मेयर इन काउंसिल की बैठक में  वीडियों कांफ्रेंसिंग के ज़रिए आज प्रमुख रूप से महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख़ नजीरूद्दीन,कमिश्नर  प्रभाकर पाण्डेय, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, विजय केशरवानी, परदेशी राज, सीताराम जायसवाल,मनीष गढ़ेवाल, अजय यादव, पुष्पेंद्र साहू, बजरंग बंजारे, संध्या तिवारी,  सुनीता यादव समेत निगम के अधिकारी शामिल हुए।
close