निगम सरकार नही लगाएगी नया टैक्स…मेयर रामशरण ने MIC बैठक के बाद बताया…960 करोड़ से अधिक का होगा बजट

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-नगर निगम की एमआईसी बैठक में स्थानीय सरकार ने फैसला किया है कि इइस बार जनता पर किसी प्रकार का नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। दृष्टि सभागार में आयोजित बैठक में एमआईसी में मौजूद सभी नेताओं ने प्रस्ताव का एक सुर में स्वागत किया है। मेयर रामशरण यादव की अगुवाई में सभी नेताओं ने कयास लगाया है कि इस बार निगम का बजट लगभग 1000 करोड़ के आसपास रहेगा।
दृष्टि सभागार में मेयर रामशरण यादव की अगुवाई में एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि साल 2023-24 का सालाना बजट पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तरह ही होगा। बैठक में चर्चा के दौरान मेयर ने कहा कि पिछला बजट 943 करोड़ की तुलना में  इस बार का बजट 960 से 1000 करोड़ के बीच होगा। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा। यानि कि प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर टैक्स की दरें यथावत रहेंगी। बुधवार की हुई बैठक में बजट का अनुमोदन भी किया गया।
मेयर रामशरण यादव ने कहा कि बजट बैठक मार्च महीने के अन्तिम सप्ताह में पेश किया जाएगा। बजट बैठक की जानकारी 7 दिन पूर्व सूचना देकर बैठक बुलाई जाएगी। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने बताया कि बजट में भवन नियमितीकरण, टैक्स वसूली का आंकड़ा और जोड़ा जाएगा। बजट में और बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि अब तक 68 प्रतिशत टैक्स वसूली हो चुकी है। लगातार प्रयास किया जा रहा है कि टैक्स वसूली को 80 प्रतिशत तक किया जाएगा।
यथावत रखा जाएगा टैक्स
मेयर रामशरण यादव ने बताया कि इस बार भी निगम के बजट का आकार पिछले बार की ही तरह रहेगा। जनता को राहत देते हुए इस सभी पुराने टैक्स यथावत रहेंगे। मतलब टैक्स में किसी प्रकार बढ़ोतरी नहीं किया जाएगा। लंबे समय से चल रही पुरानी योजनाओं के साथ पिछले बजट की योजनाओं को पूर्ण करने का प्रावधान किया जाएगा।
close