बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए निगम ने जारी किए तीन और नंबर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-नगर पालिक निगम द्वारा बारिश के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है,जिसमें 24 घंटे अधिकारी-कर्मचारी तैनात है। जिसमें बाढ़,जल भराव या बारिश से होने वाली समस्या की सटीक और त्वरित सूचना के लिए निगम ने तीन और अतिरिक्त नंबर जारी किया है। पूर्व से संचालित लैंड लाइन नं. 07752471224 के अलावा तीन और नंबर 918602736159, 918602736509
918602652194 बाढ़ नियंत्रण कक्ष में सूचना देने या सहायता के लिए चालू रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और बिलासपुर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम ने मई के आखिरी सप्ताह में ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया था ताकि बारिश के दौरान आने वाली समस्याओं से बेहतर तरीके निपटा जा सकें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में बाढ़ या जल भराव की सूचना पर त्वरित राहत कार्य के लिए टीम 24 घंटे मुस्तैद है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे सेवा देने तीन पालियों में अधिकारी,इंजीनियर एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता श्री नीलोत्पल तिवारी मो.9131548670 तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री क्रांतिकुमार मो.8319993167,श्री अनुपम तिवारी मो.9993596615 नियुक्त किए गए है। इसके अलावा आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से रखने के लिए सामुदायिक,शासकीय तथा निजी भवनों को चिन्हित किया गया है,जिसके अलग से नोडल आफिसर भी बनाएं गए है। इसके अलावा सभी जोन कमिश्नरों को अपने जोन क्षेत्र में गड्ढा होने पर तत्काल मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए गए है। जर्जर भवनों को चिन्हांकित कर कार्यवाही के लिए भी इंजीनियरों को दायित्व सौंपे गए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close