देश की प्रथम मोहल्ला लोक अदालत संपन्न,96 आवेदनों का स्थल पर ही निराकरण

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तथा मोहल्ला लोक अदालत मिनी माता बस्ती में लगाई गई। जिसमें बाउंड्री वॉल, साफ-सफाई ,स्ट्रीट लाइट, पेयजल पाइपलाइन, जैसी प्रमुख समस्याओं का निराकरण किया गया। शनिवार को संपन्न हुए शिविर एवं लोक अदालत में कुल 96 आवेदन का निराकरण किया गया।जानकारी विदित हो मोहल्ला लोक अदालत की सफलता के लिए व्यक्तिगत रूप से न्यायाधीश एवं स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पंकज जैन विगत 10 दिनों से उपरोक्त समस्याओं को लेकर नगर निगम के सतत संपर्क में रह कर यहां की प्रमुख समस्याओं का उन्मूलन करने हेतु प्रयासरत थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसमें उन्हें पूर्ण सफलता मिली तथा उन व्याप्त समस्याओं का निदान त्वरित हो सका। न्यायपालिका के इस प्रयास का नागरिकों द्वारा सहर्ष स्वागत किया गया तथा प्रशंसा की गई, इस दौरान आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

यह प्रयास ऐसी मोहल्ला लोक अदालत के लिए अत्यंत उत्साहजनक परिणाम के रूप में नजर आ रहा है। कल संपन्न हुए इस कार्यक्रम में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री पंकज जैन के अतिरिक्त 2 सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश गौतम, एवं शालिनी मिरी, तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेई एवं अन्य अधिवक्ता भी विशेष रूप से उपस्थित थे l

स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्री पंकज जैन ने बताया यह प्रयास लगातार जारी रहेंगे आज के सकारात्मक परिणाम को लेकर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर इस दिशा में पुनः प्रयास जारी रखेंगे l

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close