VIDEO-Bilaspur कलेक्टर व एसडीएम ने कहा-सब मिलकर करें मुकाबला, जिले में 222 लोग होम आइसोलेट, लॉकडाउन में करें सहयोग

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— कोरोना के वैश्विक मार से छत्तीसगढ़ और बिलासपुर भी अछूता नहीं है। समय है कि हम सब मिलकर इस महामारी का मुकाबला करें। सबकी जिम्मेदारी बनती है कि शासन प्रशासन के आदेशों और निर्देशों का पालन करें। खासकर पत्रकार जगत को बताना चाहता हूं कि हमें मिलकर जनता तक कोरोना के बारे में बताना है। समझाना है कि इसका मुकाबला कैसे करें। और शांति व्यवस्था बनाने में मदद करें। यह बातें कलेक्टोरेट स्थित मंथन सभागार मे आज जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से कलेक्टर संजय अलंग और पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कही। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    डॉ.संजय अलंग ने बताया कि हमें मिलकर काम करना है। नियम और निर्देशों का मानना है। पत्रकार साथियों से निवेदन है कि कोरोना से जुड़े दिए जा रहे निर्देशों को जन जन तक पहुंचाएं। सावधानी ही सबसे बडी दवा है।बिलासपुर की जनता ने लाकडाउन के बाद कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया। यह चिंता की बात है। राशन, मेडिकल को लेकर कलेक्टर ने कहा.,.यह अत्यावश्यक बातें है। इस पर चिंता करने की किसी को जरूरत नहीं है। सब कुछ आसानी से उपलब्ध है। दुकानों का समय निर्धारित कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर ही लोग बाहर निकले…लेकिन अकेले।

                इस कलेक्टर ने जिले की वस्तुस्थिति की जानकारी दी।उन्होने बताया कि इस समय जिले में कुल 222 लोग  होम आइसोलेट है। कोई भी कोरोना का मरीज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। यदि कोई संदिग्ध दिखाई देता है या फिर बाहर आया है। उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन तक देने का कष्ट करेंगे। 

          मीडिया से बातचीत करते हु एसडीएम देवेन्द्र पटेल ने बताया कि बिलासपुर शहरी क्षेत्र में कुल 125 लोग होमआइसोलेट हैं। 17 संदिग्धों की रिपोर्ट जांच के लिए लैब भेजा गया है। अभी तक कुल 6 रिपोर्ट मिल चुके हैं। रिपोर्ट सामान्य हैं यानि कोरोना का मरीज नहीं है। 11 रिपोर्ट का इंतजार है। 

        एक सवाल के जवाब में देवेन्द्र पटेल ने बताया कि रेलवे स्टेशन में झारखण्ड के 90, पश्चिमी बंगाल के 40 और आसाम के 6 नागरिक सुरक्षित हैं। सभी को बस से बिलासपुर से छत्तीसगढ़ की सीमा झारखण्ड पहुंचने पर स्थानीय शासन प्रशासन के हवाले किया जाएगा। आसाम और अन्य राज्यों को आगे पहुंचाने की जिम्मेदारी स्थानीय सरकार की होगी। 

                      सवाल जवाब के दौरान एसडीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले स्थानीय मजदूरों पर शासन की नजर है। सभी की पंजीयन तैयार कर होम आइसोलेट किया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर चेकअप कराया जा रहा है। देवेन्द्र पटेल ने बताया कि लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। समस्या बहुत बड़ी है। खुशी इस बात की है कि अभी तक बिलासपुर में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। शासन मुस्तैद है। लोगों को नियम और निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है। 

 

close