covid-19ः रेल प्रशासन का आदेश..30 से 45 दिनों में कर सकेंगे टिकट रिफंड.. नियमानुसार होंगी ई.टिकटों की वापसी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- भारतीय रेलवे ने कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर रद्द की गई ट्रेनों के रिफ़ंड के लिए टिकट काउंटरों पर भीड़भाड़ को ध्यान  में रखते हुए  रिफ़ंड की अवधी में बढ़ा दिया है।
 
                 भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस फैलने से रोकने के अनेकों ट्रेनों को रद्द  कर दिया है। साथ ही रद्द ट्रेनों के रिफ़ंड के लिए टिकट काउन्टरों पर अनावश्यक भीड़भाड़ को रोकने के भी उपाय किए हैं।  21 मार्च से 15 अप्रैल के बीच की गाड़ियों के  रिफ़ंड की अवधि में बढ़ोत्तरी की गयी है।
 
    बिलासपुर रेल प्रशासन ने बताया कि सभी ई-टिकटों पर रिफ़ंड पूर्ववत नियमानुसार जारी रहेंगे। 21 मार्च से 15 अप्रैल के मध्य यात्रा के लिए रद्द की गई ट्रेनों की टिकटों पर काउंटर से रिफ़ंड की अवधी 3   से 2 घंटे के स्थान पर अब यात्रा तिथि से 45 दिन किए गए है।
 
              इसी प्रकार यदि ट्रेन रद्द नहीं है लेकिन यात्री यात्रा नहीं करना चाहता है तो नियमानुसार टीडीआर की अवधी को भी 3 दिनो के स्थान पर 30 दिन किया गया है। 139 पर टिकट रिफ़ंड करने वाले यात्री टिकट काउंटर से यात्रा दिवस के 30 दिनो के भीतर रिफ़ंड होंगे।
 
 
close