COVID 19-जरूरी सामानों की ट्रांसपोर्टिंग के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन,गुजरात से कोलकाता के बीच चलेगी,बिलासपुर से भी होकर गुजरेगी पार्सल ट्रेन

Shri Mi
2 Min Read
Massage Facility, Trains, Indian Railway, Indore, Madhya Pradesh, Sumitra Mahajan, Shankar Lalwani,Rajasthan Alwar, Train, Suicide,

बिलासपुर।COVID19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि की उपलब्धता को सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है,इस विषम परिस्थिति में इन आवश्यक वस्तुओं की कमी को बहुत हद तक कम करने हेतु भारतीय रेल के द्वारा के COVID-19 special rake (विशेष पार्सल ट्रेन) के नाम से कांकरिया (गुजरात) से सांकरेल गुड्स टर्मिनल (कोलकाता) के मध्य दिनाँक 31 मार्च को चलाया जाएगा। अगले दिन 5.00 बजे बिलासपुर पहुचेगी। वापसी में यही ट्रैन दिनाँक 04 अप्रैल को चलेगी तथा अगले दिन12.15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। up व डाउन दोनों दिशा में गाड़ी का ठहराव आनंद, वडोदरा, सूरत , पालधि, जलगांव, भुसावल, नागपुर, रायपुर, बिलासपुर, टाटानगर, खड़गपुर स्टेशनों में दिया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसी प्रकार करामबेली से चांगसरी के मध्य विशेष पार्सल ट्रेन दिनाँक 02 अप्रैल को चलाया जाएगा। अगले दिन 20.00 बजे बिलासपुर पहुचेगी। वापसी में यही ट्रैन दिनाँक 06 अप्रैल को चलेगी तथा अगले दिन 21.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। up व डाउन दोनों दिशा में गाड़ी का ठहराव वलसाड़, उधना, जलगांव, अकोला,नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, टाटानगर, सांकरेल गुड्स टर्मिनल, डंकुनी, माल्दा टाउन, न्यू बोगईगांव स्टेशनों में दिया गया है।

उपरोक्त वस्तुओं का पार्सल ट्रेनों के माध्यम से उपरोक्त स्टेशनों में परिवहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक पार्टियां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते है,पार्सल के लिए इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 600109149 मोबाइल नंबरो पर भी संपर्क कर सकते है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close