COVID-19: 24 घंटे में 1684 नए मामले, कुल संख्या 23 हजार के पार

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली। कोरोनावायरस (Corona Virus): पिछले 24 घंटे के दौरान 1684 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 23 हजार 77 हो गई है. देश में कोविड-19 को लेकर राहत की खबर भी है देश के 4,748 लोगों ने इस महामारी के वायरस को शिकस्त देते हुए ठीक होकर अपने घरों को वापसी भी की है. 17,610 मरीज़ मेडिकल सुपरविज़न में हैं.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप News ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,और रहे देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कल से आज तक 491 लोग ठीक हुए हैं, ठीक होने वालों की कुल संख्या 4748 हो गए हैं, अब हमारा रिकवरी रेट 20.57% है, पिछले 28 दिनों से जिन जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है उनकी संख्या भी बढ़कर 15 हो गई है। पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1684 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसके बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। देश में 80 जिले ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है।

पुण्य सलिला श्रीवास्तव,संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय ने कहा कि जो क्षेत्र कंटेंनमेंट या हॉट स्पॉट नहीं है वहां 20अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है।लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्ट्री में कोविड केस मिलने पर फैक्ट्री के CEOको सज़ा हो सकती है या फैक्ट्री 3महीने के लिए सील हो सकती है। इसलिए कल गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 6 इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों (IMCT) का गठन किया था,COVID19 की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 4और IMCT का गठन किया है जो अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जा रहीं हैं

डॉ.सुजीत सिंह, डायरेक्टर, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने बताया कि आज हमारा डबलिंग टाइम 9 दिन तक पहुंच गया है, ये दिखाता है कि जो महामारी तेज गति से फैल रही थी उस पर हम किस हद तक अपने प्रयासों से रोक लगा पाए हैं।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close