देश में संक्रमण के 3.43 लाख नए मामले, पिछले 24 घंटों में 4,000 लोगों की मौत

Shri Mi

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कुछ राज्यों में अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर मौत के मामलों में कमी नहीं हो रही है. केंद्र सरकार के मुताबिक, देश में 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. 10 राज्यों- गोवा, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी से अधिक है, जो चिंताजनक है. 12 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को सबसे ज्यादा 42,582, केरल में 39,955, कर्नाटक में 35,297 और तमिलनाडु में 30,621 नए केस दर्ज किए गए. सरकार ने कहा है कि केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, असम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और मणिपुर उन 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं, जहां केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश में अब तक 17.92 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,43,144 नए मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 4,000 लोगों की मौत हुई है. नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,40,46,809 हो गई, जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया से मेडिकल सहायता की एक और खेप लेकर सिडनी से भारत के लिए फ्लाइट रवाना हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि 1,056 वेंटिलेटर्स, 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और दूसरी जरूरी मेडिकल सामान भेजे गए हैं. इससे पहले पिछले सप्ताह भी 1000 से ज्यादा वेंटिलेटर्स और 43 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत भेजा गया था. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अब तक 31,13,24,100 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. ICMR के मुताबिक, गुरुवार को देश भर में 18,75,515 सैंपल की जांच की गई.

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 12,390 नए मामले आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,04,016 है. अब तक 5,88,687 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 4,82,345 लोग ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में अब तक 2,273 लोगों की मौत कोविड की वजह से मौत हो चुकी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close