राजधानी में कोरोना मामलों के साथ बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा, पिछले 15 दिनों में 57 की गई जान

Shri Mi
3 Min Read

Covid-19 Death in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसी के साथ मौत का आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है. बता दें कि 25 दिसंबर से अब तक यानी पिछले 15 दिनों में दिल्ली में कोरोना से 57 मौते हो चुकी है  जोकि अगस्त और दिसंबर के बीच महामारी से होने वाली मौतों की संख्या से अधिक है,.गौरतलब है कि दिल्ली स्टेट हेल्थ बुलेटिन फॉर कोविड -19 के आंकड़ों से पता चलता है दिल्ली में 1 अगस्त से 31 दिसंबर, 2021 के बीच 54 लोगों की मौत हुई थी. वहीं छह महीने बाद रविवार को दिल्ली में कोरोना से सबसे ज्यादा 17 मौतें हुई. 16 जून के बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले 16 जून को 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 22,751 नए कोरोना मामले सामने आये हैं जो करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा मामले हैं, इससे पहले एक मई को 25,219 मामले सामने आये थे और इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 60,733 तक पंहुच गयी है.

सीएम केजरीवाल ने कहा मौत के आंकड़े देखकर न घबराएं

इससे पहले रविवार की दोपहर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कहा कि मौत के आंकड़ों को देखकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कल करीब 20 हजार केस आये थे और इससे पहले 7 मई को इतने ज्यादा केस आ चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि तब और अब में तुलना की जाये तो उस दौरान 341 मौतें हुयी थी लेकिन कल इतने मामलों पर सात मौते ही हुई हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अस्पताल में तब 20 हजार बेड भर गये थे लेकिन अभी डेढ़ हजार के आसपास बेड ही अस्पतालों में भरे हैं. लेकिन इस दौरान सावधानी जरूर बरतें, मास्क जरूर पहने. केजरीवाल ने कहा कि ये जानकारी इसलिये दे रहा हूं ताकि आप घबरायें नहीं, स्थिति अभी कंट्रोल में है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close