10 फरवरी तक बढ़ी Covid-19 पाबंदियां, कहां मिली छूट, कहां बढ़ी पाबंदियां?

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।हरियाणा (Haryana) में कोविड-19 (Covid-19) केस लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल को 10 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य में मॉल और बाजार को शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HSDMA) ने नई कोविड गाइडलाइन जारी की है. हरियाणा सरकार ने 5, 10, 13 और 18 जनवरी को प्रतिबंधों के संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए थे. अब सरकार ने उन आदेशों को अब 10 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 26 जनवरी को नया आदेश जारी हुआ है. 10 फरवरी शाम 5 बजे तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कहां मिली छूट, कहां जारी रहेगी पाबंदी?

1. हरियाणा में मॉल और बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है.
2.  हरियाणा में जिम और स्पा को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की इजाजत है.

3. शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकती हैं. 
4. रैली, विरोध-प्रदर्शन और अधिक जमावड़े पर प्रतिबंध है.

हरियाणा में क्या है Covid-19 की स्थिति?

हरियाणा में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,351 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 7 लोगों को संक्रमण से जान गंवानी पड़ी. राज्य में कुल 9,571 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना के 39,565 एक्टिव केस हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close