होम आइसोलेशन के नियम नहीं मानने पर किराना दुकान संचालक को भेजा गया कोविड केयर सेंटर

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर- बीते दिनों में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरीजों के लिए वर्तमान में जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर एवं  गरांजी डेडिकेटेट कोविड अस्पताल चल रहा है और शीघ्र ही आवश्यकतानुसार इंडोर स्टेडियम में कोविड केयर हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन मरीजों का कोविड टेस्ट पाजीटिव आता है और उन्हे कोई गंभीर बीमारी नहीं है तो उन्हे होम आइसोलेशन में रहने का विकल्प दिया जाता है। इसके लिए मरीज द्वारा एक शपथ पत्र भी देना होता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

होम आइसोलेशन के नियम का पालन नही करने सम्बन्धी शिकायत जिला प्रशासन को व्हाटसअप के माध्यम से प्राप्त हुई। इस पर एसडीएम दिनेश कुमार नाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए होम आइसोलेशन के नियम नहीं मानने वाले किराना दुकान संचालक को कोविड केयर सेंटर भेजा दिया है। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के सख्त निर्देश है कि पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले ऐसे लोग जो होम आइसोलेशन में है, वे लोग अपने घर में ही सावधानी और सर्तकता से रहे। बाहर निकलने की शिकायत मिलती है, तो उन पर कार्यवाही होगी।

उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की शिकायत कंट्रोल रूम में करे। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगो के घर के बाहर पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है। होम आइसोलेशन के लिए मरीजों के पास पृथक शौचालय, पल्स ऑक्सीमटर, और थर्मामीटर होना चाहिए। इन मरीजों की मॉनिटरिंग जिला होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम द्वारा की जाती है। संवेदनशील मरीजों को डॉक्टर द्वारा सलाह दी जाती हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close