जिला आयुर्वेद महाविद्यालय,चिकित्सालय के कोविड अस्पताल में जल्द होंगे 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिये जिला आयुर्वेद महाविद्यालय, चिकित्सालय बिलासपुर में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की संख्या शीघ्र ही बढ़कर 40 हो जायेगी। आज क्रेडाई और सिंधी समाज के सहयोग से 25 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराई गई है। साथ ही ऑक्सीजन पाइप लाइन विस्तार के लिये महापौर रामशरण यादव ने 12 लाख रुपये अपनी निधि से प्रदान किया।कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को समय रहते ऑक्सीजन सुविधायुक्त बिस्तर मिले इसके लिये जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम प्रशासन और शहर की विभिन्न संस्थायें प्रयासरत हैं

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज इसी क्रम में महापौर के प्रयास से जिला आयुर्वेद महाविद्यालय, चिकित्सालय के नये कोविड अस्पताल के लिये क्रेडाई संस्था और सिंधी समाज के श्री देवीदास वाधवानी व श्री डीडी बजाज ने 25 जम्बो ऑक्सीजन सिलेन्डर प्रदान किये। यहां वर्तमान में 10 ऑक्सीजन बेड हैं जो इस सहयोग के बाद बढ़कर 20 हो जायेंगे। महापौर ने अपनी निधि से 12 लाख रुपये ऑक्सीजन पाइप लाइन विस्तार के लिये दिया है, जिससे 20 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और बढ़ाये जायेंगे।

इस तरह इस अस्पताल में गंभीर मरीजों के लिये 40 ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तर उपलब्ध हो जायेंगे। महापौर सहित क्रेडाई एवं सिंधी समाज के लोगों ने जिला आयुर्वेद महाविद्यालय, चिकित्सालय में पहुंचकर ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया। महापौर ने अस्पताल के चिकित्सकों से कहा है कि कोरोना मरीजों के इलाज में उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा।

इस दौरान नगर निगम के आयुक्त अजय त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर सुधीर गुप्ता, कार्यपालन यंत्री अनुपम तिवारी, आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. रक्षपाल गुप्ता, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. समीर तिवारी, क्रेडाई के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close