स्कूल बंद-एक दिन में 3400 करीब नए कोरोना मामले,

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, रविवार को यहां करीब 3400 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार की तुलना में ये मामले दोगुने से अधिक हैं। इतनी बड़ी संख्या में सामने आए कोरोना मामलों ने एक बार फिर से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक, चीन के कुछ शहरों के कई हिस्सों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में करीब दो साल बाद इतनी बड़ी संख्या में दैनिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद चीन के शंघाई शहर में स्कूलों को बंद कर दिया है और कई शहरों को भी बंद किया जा रहा है। इससे पहले कुछ शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कई शहरों में फैल रहा संक्रमण 
चीन में कोरोना संक्रमण कई शहरों में फैल रहा है। करीब आधा दर्जन शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक मामले जिलिन शहर में आए। यहां शनिवार को 1412 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अलग-अलग शहरों में भी संक्रमण बढ़ता जा रहा है। 

भारत में कोरोना के 3116 नए मामले
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत में भी स्वास्थ्य अधिकारियों को सचेत कर दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3116 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में 38069 सक्रिय कोरोना मरीज हैं।  वहीं अब तक 4.24 करोड़ लोगों को ठीक किया जा चुका है। वहीं पांच लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close