COVID: बैंकॉक से आने वाले यात्रियो के लिये RT-PCR जरूरी

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर-केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने चीन सहित दक्षिण एशिया के कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सख्ती शुरू कर दी, जो शनिवार से जयपुर एयरपोर्ट पर देखने को भी मिली। यहां सुबह 10 बजे दुबई से जयपुर पहुंची चार्टर फ्लाइट के 11 में से 2 यात्रियों का रैंडम आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया। वहीं एक अन्य यात्री ने स्वेच्छा से टेस्ट कराया। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक इंटरनेशनल फ्लाइट के 2 फीसदी यात्रियों की रैंडम कोविड जांच की जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट के अराइवल हॉल में अतिरिक्त सैम्पलिंग काउंटर बनाए हैं। सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिन 2 प्रतिशत यात्रियों को एयरलाइन द्वारा चुना जाएगा, उनके नाम-पते नोट कर और सैंपल लेकर उन्हें घर जाने की अनुमति होगी। यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। तहत टेस्टिंग के खर्चे का रिम्बर्समेंट सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा किया जाएगा। नियमों के हर अंतरराष्ट्रीय यात्री वैक्सीनेटेड होना चाहिए। वहीं थाईलैंड से आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर होना अनिवार्य है। जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 5 इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित हैं। जिनमें दुबई की 2, मस्कट, शारजाह और बैंकॉक की 1-1 फ्लाइट शामिल है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close