COVID 19- स्कूल में 100 से अधिक छात्र हुए कोरोना पॉजिटिव

Shri Mi
2 Min Read

Covid-19 Pandemic- चिकमंगलूर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उमेश ने जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कोविड से संक्रमित छात्रो की नई संख्या जारी की है. उन्होंने बताया कि अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. जिसमें से 90 विद्यार्थी हैं और कुल 11 लोगों का टीचिंग स्टॉफ कोविड संक्रमित पाया गया है.गौरतलब है कि रविवार को कर्नाटक के चिकमगलूर जिले के जेएनवी में 69 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इस संबंध में बयान जारी करते हुए एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कुल संक्रमित लोगों में 59 छात्र और 10 स्टॉफ सदस्य शामिल हैं और इन सब के रिजल्ट एसिम्पटमैटिक आए हैं. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक इस स्कूल को सात दिनों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है और वहां पर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ को भी तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि वहां के कमरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. कल इस विषय में एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए वहां के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन उमेश बताया कि उनके विभाग ने जेएनवी में 457 लोगों का कोविड टेस्ट किया था. जिनमें से पहले 59 छात्रों और 10 कर्मचारियों को कोविड संक्रमित पाया गया था. 

उन्होंने आगे बताया कि एक सप्ताह के बाद हम एक बार फिर से सभी संक्रमित लोगों का फॉलोअप कोविड टेस्ट लेंगे. उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी जरुरी कदम उठाए हैं. विशेषकर कर्नाटक के आवासीय स्कूल और कॉलेज में कोविड के मामले तेजी से देखे जा रहे हैं. हालांकि यह मामले मामले गंभीर नहीं हैं. पॉजिटिव पाए गए मामलों में अधिकांश छात्र और कर्मचारी एसिम्पटमैटिक हैं और उनके लक्षण सामान्य है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close