COVID19-छत्तीसगढ़ में तीन और संक्रमित मरीजों की अस्पताल से छुट्टी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस(कोविड 19) से संक्रमित 10 मरीजों में से आज तीन और को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई,जबकि चार को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है।राज्य में अब केवल तीन संक्रमित मरीजो का ही इलाज चल रहा है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह ट्वीट कर रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती तीन मरीजो की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही उन्हे डिस्चार्ज करने की जानकारी दी। एम्स में कल तक कुछ पांच संक्रमित मरीजो का उपचार चल रहा था उसमें तीन के डिस्चार्ज होने के बाद अब केवल दो मरीज ही शेष है,जिनका इलाज जारी है।इसके अलावा एक और मरीज का उपचार राजनांदगांव मेडिकल कालेज में हो चल रहा है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य में संक्रमण का पहला मरीज मार्च माह के तीसरे सप्ताह में राजधानी रायपुर में चिन्हित हुआ था। 15 मार्च को लंदन से आई इस युवती का सैंपल पाजिटिव पाया गया था।जिसके बाद उसको उपचार के लिए रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में भर्ती किया गया था।बाद में राज्य में करोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई।

राज्य में ठीक होने के बाद जिन सात मरीजो को छुट्टी मिली है उनमें छह का इलाज एम्स रायपुर तथा एक का अपोलो बिलासपुर में हुआ।एम्स की मेडिकल टीम की सराहना भी हो रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close