COVID19-बिलासपुर मे मुख्य बाजार के अतिरिक्त चार अन्य जगहों पर सब्जी बाजार शुरू

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। बिलासपुर शहर के मुख्य सब्जी बाजार में भीड़ को  रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए चार अन्य जगहों पर अस्थायी सब्जी बाजार लगाये जा रहे हैं।नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने बताया कि ये बाजार मिशन स्कूल मैदान, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान, गणेश चैक नेहरू नगर और मुंगेली नाका मैदान में लगाये जा रहे हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने अपील की है कि जिले में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं है। ये सामग्री पूरे लॉक डाउन के दौरान आम जनता को खाद्यान्न आसानी से सुलभ रहेगी इसलिये घबराएं नहीं और अनावश्यक खरीददारी न करें।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस समय जिले में लॉक डाउन है। यह देखा जा रहा है कि आम लोगों में खाद्यान्न सामग्री की सुलभता को लेकर चिंता है। इसे लेकर डॉ. अलंग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अनाज, दाल, तेल, दूध, सब्जी, घरेलू गैस आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और लॉक डाउन के दौरान भी इसकी कोई कमी नहीं होगी। इसलिये उन्होंने अनुरोध किया है कि अपनी आवश्यकतानुसार ही खाद्यान्न खरीदें। अनावश्यक खरीदारी से बाजार में जमाखोरी को बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में थोक व्यापारियों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सतत् जारी है और खाद्यान्न का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है। थोक बाजार में तेल 300 टन, शक्कर 250 टन, आलू 200 टन, दाल 200 टन, प्याज 175 टन, पेट्रोल 750 किलोलीटर, डीजल 1400 किलोलीटर, घरेलू गैस 14 हजार सिलेंडर आज के स्टाक में उपलब्ध है। जिला प्रशासन द्वारा इन पदार्थों की आवक, खपत और मूल्य पर सतत् निगरानी रखी जा रही है।कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि वे खरीददारी के दौरान सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करें।

राशन दुकानों में दो माह का खाद्यान्न उपलब्ध
डॉ. अलंग ने कहा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले की सभी राशन दुकानें खुली हुई हैं। ये दुकानें प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेंगीं। शासन द्वारा सभी पीडीएस दुकानों में दो माह के राशन का भंडारण कर दिया गया है। एपीएल और बीपीएल दोनों ही तरह के कार्डधारी दुकानों से दो माह का राशन एक साथ या अपनी सुविधानुसार अलग-अलग माह में ले सकते  हैं। कलेक्टर ने कहा है कि खरीददारी के दौरान उपभोक्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close