Covid-19: हवा में 10 मीटर तक जा सकते हैं वायरस के महीन कण- प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार

Shri Mi
3 Min Read

भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के विजयराघवन के कार्यालय ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई रखने, हाथ धोने, कमरे को हवादार रखने जैसे सामान्य उपायों को अपनाने की सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि एयरोसोल (महीन कण) हवा में 10 मीटर तक जा सकता है.कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने और सांस छोड़ने से निकलने वाली छोटी बूंदों (ड्रॉपलेट) या एयरोसोल के जरिए वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. PSA एडवाइजरी में बताया गया है कि खांसने या छींकने पर बड़े साइज के ड्रॉपलेट 2 मीटर की दूरी तक जमीन की सतह पर गिर जाते हैं, वहीं एयरोसोल पार्टिकल हवा में ज्यादा दूरी (अधिकतम 10 मीटर) तक जा सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

एडवाइजरी में बताया गया है कि संक्रमित होने वाले मरीजों को वेंटिलेशन वाले कमरों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि एयरोसोल कमरे से बाहर जा सके. बंद जगहों में वायरस के कण जल्दी इकट्ठा हो जाते हैं और इससे उस जगह पर रहने वाले दूसरे लोगों में संक्रमण के तेजी से फैलने की संभावना होती है. खुले इलाके में संक्रमण के फैलने का खतरा कम होता है, क्योंकि वायरस के कण जल्दी नष्ट हो जाते हैं.

इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा छोड़े गए ये ड्रॉपलेट अलग-अलग सतह पर भी फैल सकता है, इसलिए उन जगहों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहने की जरूरत है. ICMR की गाइडलाइंस के मुताबिक, जांच में पॉजिटिव आने वाले सभी व्यक्ति को N95 मास्क दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे अधिकतम सुरक्षा मिलती है. एडवाइजरी में डबल मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है. साथ ही कोविड से जुड़े दूसरे उपायों के जरिए संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.

भारत में आज कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आए हैं. नए केस आने के बाद देश में संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई. इसमें 2,23,55,440 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस (इलाज करा रहे लोग) की संख्या 31,29,878 है जो कुल मामलों का 12.14 फीसदी है. वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई. देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 4 हजार से कम मामले सामने आए हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close