राजनांदगांव में कल से व्यापक टीकाकरण अभियान,कलेक्टर सिन्हा ने अधिक से अधिक जनभागीदारी की अपील की,कहा-वेक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय

Shri Mi
1 Min Read

राजनांदगांव।कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में आज से शुरू हो रहे व्यापक टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी की अपील की है। उन्होंने आम-नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों से इस मुहिम को सफल बनाने का आग्रह किया है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा है कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर भी आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ऐसे में जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है, उन्हें स्वयं की तथा परिवार की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाना चाहिए। साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है, उन्हें भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते रहना चाहिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा है कि हमारी सावधानी ही तीसरी लहर को रोक सकती है। टीकाकरण ही कोरोना-संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है। कल से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में जनभागीदारी जितनी अधिक होगी, राजनांदगांव जिला कोरोना से उतना ही सुरक्षित रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close