क्रिकेट संघ ने किया..संभावित क्रिकेटरों के नाम का एलान..सचिव ने बताया..प्रदर्शन से होगा फायनल टीम का फैसला

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर.. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के माध्यम से हर साल की तरह इस साल भी सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में क्रिकेट संघ बिलासपुर ने ट्रायल के बाद संभावित सीनियर खिलाड़ियों के नाम का एलान किया है।  संभावित खिलाड़ियों के बीच फायनल मैच के बाद जिले की टीम का एलान किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन फ़रवरी और मार्च महीने में किया जाएगा।
 क्रिकेट संघ बिलासपुर सचिव  विन्टेश ने बताया कि सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल 3 फ़रवरी को सुबह 9:00 बजे से बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में कराया गया। ट्रायल में 74 से अधिक प्रतिभावान खिलाड़ियों ने शिरकत किया। सिनियर चयनकर्ता देवेंद्र सिंह , ओपी यादव, शैलेश सैमुएल और अभिषेक सिंह ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी ,गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण और शारीरिक प्रशिक्षण  के बाद सिनियर खिलाड़ियों का चयन जिला कैंप और सलेक्शन मैच के लिए किया है।
बिलासपुर की संभावित  खिलाड़ियों का नाम
फायनल टीम के लिए आशीष पांडे , जी श्रीकांत, सलमान खान, उत्कर्ष जायसवाल, शिवा गणेश, अभिजीत तह, सुयश वस्त्रकार, नावेद अली, अनुराग मिश्रा, मोहम्मद इरफान, पवन परनाते, रोहित नेतानी, अनुज सिंह, प्रबर्ब्ध वर्मा, प्रथम सिंह, अभिषेक सहगोरा, शुभम सिंह ठाकुर, शिवेंद्र सिंह, शुभम यादव, साहिल शेख, हितेश शुक्ला, ओम वैष्णव, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, परिवेश धर, इम्तियाज अली, वासुदेव बरेट, हर्ष राठौड़, अंकित कुमार, स्नेहिल चड्ढा, मोहम्मद शाहबाज हुसैन, दीपक सिंह बघेल, अल्तमश खान, सनी पांडे, हिमांशु गोयल, अतुल शर्मा, आदित्य सिंह, आयुष पटेल, आनंद पासवान, उमंग गंदे, कंचन श्रीवास्तव, वैभव विशेष का चयन किया गया है।
 
खिलाड़ियों को करना होगा रिपोर्टिंग
बिलासपुर क्रिकेट संघ सचिव विन्टेश ने कहा सभी चयनित खिलाड़ियों को 10 फरवरी शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रिपोर्टिंग करना होगा। चयनकर्ताओं के माध्यम से सभी खिलाड़ियों का चयन करने  कैंप और सलेक्शन मैच कराया जा रहा है। प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर की  सीनियर टीम घोषित की जाएगी। प्रतियोगिता में दो टीम बिलासपुर और बिलासपुर ब्लू टीम भाग लेंगी। विसीनियर इंटर डिस्टिक  क्रिकेट प्रतियोगिता के आधार पर संभावित छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की रणजी टीम बनाई जाएगी।
close