TOP NEWS

Cricket History: ये पांच दिग्गज, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1 ओवर में सर्वाधिक Run बनाने का बनाया है कीर्तिमान, इनमें एक है बॉलर

Cricket History: क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पांच बल्लेबाजों के नाम हैं, जिनमें दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cricket History: टी-20 Cricket आने के बाद बल्लेबाज तेजी से Run बनाने लगे हैं, जिसका असर टी-20 के अलावा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भी दिखा है। अब वनडे और टेस्ट में भी बल्लेबाज तेजी से Run बनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा Run किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं, यह कारनामा विश्व के पांच बल्लेबाजों ने किया है, जिनमें दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इन पांच खिलाड़ियों में 4 बल्लेबाज हैं, लेकिन एक गेंदबाज भी है, जिनके नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।

1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Cricket History:Cricket  के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, टी-20 और वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करने वाले बल्लेबाजों में युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हर्शल गिब्स, जसकरन मल्होत्रा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में ज्यादातर लोग बुमराह का नाम सुनकर चौंक जाते हैं, क्योंकि बुमराह टीम इंडिया के तेज बॉलर हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 2022 में हुए टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन निकाले। इस तरह स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। वहीं बुमराह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

बुमराह ने ये अनोखा कारनामा किया और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रॉयन लारा के पास था। उन्होंने एक ओवर में 28 रन जुटाए थे। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाद स्टुअर्ट ब्रॉड एक ओवर में 35 रन बनाए थे। बुमराह ने ब्रॉड को 4 चौके और 2 छक्के लगाए थे। दरअसल, इस ओवर में बुमराह के बल्ले से 29 आए, जबकि 6 रन अतिरिक्त के मिले थे।

वनडे में एक 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन

हर्सल गिब्स-जसकरन मल्होत्रा

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स और अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा के नाम है। हर्शल गिब्स ने 2007 के वनडे विश्वकप में नीदरलैंड्स के डैन वैन बंज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे।इसी तरह अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले गए मैच में जसकरन मल्होत्रा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए. जसकरन वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने एक ओवर में 36 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

Yuvraj singh और कीरोन पोलार्ड

वनडे की तरह टी -20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड के नाम है,Yuvraj singh ने 2007 के टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टु्अर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर 36 रन बनाए थे।जबकि कीरोन पोलार्ड ने 2021 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय के तीसरे ओवर में 6 गेंदों में लगातार 6 छक्के लगाकर एक ओवर में 36 रन जुटा लिए थे। इस तरह इन दोनों खिलाड़ियों के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हैं।

ब्रॉड टेस्ट और टी-20 के सबसे महंगे बॉलर

खास बात यह है कि इस लिस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम दो बार आया है। क्योंकि उनके नाम भी एक अनोखा रिकॉर्ड हैं। ब्रॉड ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने टेस्ट और टी-20 में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं। दोनों ही बार उनको भारतीय बल्लेबाजों ने टारगेट किया है। ब्रॉड के एक ओवर में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जसप्रीत बुमराह ने बनाए हैं, तो वहीं टी-20 में उनकी 6 गेंदों पर युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए थे।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker