नईदिल्ली।मुंबई में हुए आतंकी हमले को आज 9 साल पूरे हो चुके हैं। आज से ठीक नौ साल पहले यानी 26 नवंबर 2008 के दिन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखने वाले 10 आतंकियों ने पाकिस्तान से आकर भारत की मायानगरी मुंबई को लहूलुहान कर दिया था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। इस दिल दहला देने वाली घटना को भले ही नौ साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोगों के जहन में इसकी याद जिंदा है। मुंबई 26/11 आतंकी हमले की 9वीं बरसी के मौके पर पूरा देश इस हमले में मारे गए लोगों और शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दे रहा है। क्रिकेटर इरफान पठान ने भी मुंबई हमले की 9वीं बरसी पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा, ‘आज मुंबई में हुए आतंकी हमले को पूरे 9 साल हो चुके हैं। यह हमला केवल मुंबई में ही नहीं हुआ था, बल्कि ये हमला पूरे देश पर हमला था। हम अब काफी दूर आ चुके हैं। उन सभी शहीदों को मैं सैल्यूट करता हूं जिन्होंने हमारी रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी।’
It’s been 9 years since the dreaded attacks on Mumbai, it was not just on Mumbai but that on our country. But we’ve come a long way since. Salute to the brave ones who fought and martyred protecting us.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 26, 2017