जातिगत गाली गलौच मामले में अपराध दर्ज.. IG ने फर्जी शपथ पत्र मामले में..दिया जांच का आदेश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर–जनदर्शन कार्यक्रम में ही आईजी रतनलाल डांगी ने एक मामले में जातिगत गाली गलौच करने वाले के खिलाफ अजाक थाना को एफआईआर करने का आदेश दिया है। आईजी के जनदर्शन कार्यक्रम में आईजी कुल 26 लिखित शिकायतों को सुना। शिकायत करने वालों में संभाग के अलग अलग जिलों से लोग पहुंचे। इस दौरान शहर के सभी थाना प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   बुधवार को आईजी जनदर्शन कार्यक्रम में शिकायत करने वालों का तांता देखने को मिला। आईजी ने कुल 26 आवेदकों के फरियाद को गंभीरता से सुना। इस दौरान आईजी ने सर्वाधिक बिलासपुर की कुल 23 शिकायतों को सुना। 

                                  जनदर्शन कार्यक्रम के बीच ही आईजी रतनलाल डांगी ने गातिगत गाली गलौच करने वाले के खिलाफ अजाक थाना में शिकायत दर्ज करने को कहा। फर्जी शपथ पत्र की शिकायत पर तत्काल जांच का निर्देश दिया। इसके अलावा आईजी ने मध्यप्रदेश बालाघाट से मिली एक शिकायत को भी सुना।

  आवेदक ने आईजी को बताया कि बालाघाट का एक व्यक्ति फसल काटकर ले गया है। विरोध किए जाने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देता है। डांगी ने तत्काल आवेदन को जरूरी कार्रवाई के लिए पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट रेंज को भेजा है।  

close