पैरोल पर छूटा आजीवन कारावास का अपराधी..घर घुसकर किया मारपीट ..दिया लूटपाट को अंजाम..साथी समेत गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- पैरोल पर छूटा आदतन बदमाश तारन  निर्मलकर और साथी संदीप दुबे ने घर में घुसकर मारपीट की है। शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि आरोपी तारन निर्मलकर का भाई भी आदतन गुंडा बदमाश है। दोनों भाई और साथी संदीप के खिलाफ शहर के कई थानों में अलग अलग मामलों में अपराध दर्ज है।

                                 सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार स्थानीय निवासी डेविड ने थाना पहुंचकर पैरोल पर छूटे आरोपी पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने जानकारी दी कि प्रार्थी नेलसन डेविड ने अपनी शिकायत में बताया कि 6 अक्टूबर को करीब शाम 6 बजे अपने भाई और मौसी के साथ घर में बैठकर बातचीत कर रहे थे।  ठीक उसी समय पैरोल पर छूटा आजीवन कारावास का आरोपी तारन निर्मलकर अपने साथी संदीप दुबे ऊर्फ बालू के साथ घर में तलवार लेकर घुस गए। और मारपीट करने लगे।

            डेविड ने बताया कि आदतन अपराधी तारन निर्मलकर और संदीप दुबे सीजी 10 एसी 2102 में सवार होकर आए थे। घर में घुसने के बाद दोनों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस दौरान तलवार और चाकू लहराते रहे। दोनों आरोपियों ने मोबाइल और अंगूठी को छीना। गाली गलौच करते हुए धमकी देने के साथ बाहर निकले। जाते समय घर का दरवाजा भी बाहर से बन्द कर दिया।

                सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार शिकायत के बाद दोनों आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ा गया। आरोपियों के पास से सीजी 10 एसी 2102 डस्टर को बरामद किया गया। दोनों के पास से चाकू और तलवार को जब्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सोने की अंगूठी और मोबाइल को नाली में फेंक दिया है। काफी ढूंढने के बाद ना तो मोबाइल मिली और ना ही अंगूठी का पता लगाया जा सका। क्योंकि पानी के तेज बहाव में अंगूठी और मोबाइल बह चुके थे।

                  पुलिस के अनुसार तारन निर्मलकर और उसका भाई नवीन निर्मलकर आदतन बदमाश है। तारन निर्मलकर को सिरगिट्टी में ही एक मामले को लेकर जेल भेजा गया था। कोर्ट से उस आजीवन कारावास की सजा मिली है। जबकि संदीप दुबे ऊर्फ बालू भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। तीनों के खिलाफ शहर के थानों में कई मामलों में अपराध दर्ज है।

TAGGED: ,
close