CG -IG डांगी के सामने फरियादियों की भीड़,राजस्व व चिटफ़ंड पीड़ितो ने की शिकायत,कई पर एफआईआर

Shri Mi
2 Min Read

कोरबा।बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी(Ratanlal Dangi) मंगलवार को कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रांगण में आम जनता से रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(Bhojram Patel) की उपस्थिति में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे कोरबा(Korba) जिला सहित रेंज के अंतर्गत जांजगीर -चांपा जिले से भी फरियादी पहुंचे थे। पुलिस स्तर की शिकायतों का निराकरण करते हुए मामलों में एफआईआर(FIR) व जांच करने के निर्देश दिए।जनदर्शन में आए राजस्व और चिटफंड संबंधी मामलों में जिला प्रशासन व विभाग से शिकायत करने का मार्गदर्शन भी दिया। जनदर्शन में एएसपी अभिषेक वर्मा, डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार, कोरबा सीएसपी योगेश साहू, दर्री सीएसपी सुश्री लितेश सिंह, कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी,आरआई अनथ पैंकरा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, एसपी के रीडर निरीक्षक एसएस पटेल, निरीक्षक विवेक शर्मा, टीआई सनत सोनवानी, राकेश मिश्रा , लीलाधर राठौर, रामेंद्र सिंह, राजेश पटेल, विजय चेलक, एसआई मयंक मिश्रा, राजेश चंद्रवंशी सहित सभी थाना व चौकियों के प्रभारी उपस्थित रहे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आईजी डांगी ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जनदर्शन में आम जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी शिकायतों का निराकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जनदर्शन किए जा रहे हैं। रेंज के जिलों में वार्षिक निरीक्षण भी उनके द्वारा किया जा रहा है। जनदर्शन में पुलिस से संबंधित एवं पारिवारिक व राजस्व विभाग से भी जुड़े प्रकरण लोगों द्वारा लाए गए जिनका उचित निराकरण किया गया एवं निर्देश दिए गए हैं। उरगा थाना के एसआई द्वारा शिक्षक के बेटे को फंसाने और बचाने के लिए प्रकरण में रिश्वत लेने के मामले में कहा कि एसपी इसकी जांच करवा रहे हैं। दोनों पक्षों की गहन विवेचना के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। कोरबा जिले की पुलिसिंग के सवाल पर कहा कि यहां की पुलिस अच्छा काम कर रही है।पब्लिक रिलेशन बढ़ाने पर काम हो रहा है। पुलिसिंग में हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है और जो भी कमी महसूस होती है उसे सुधार कर बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close